विज्ञान प्रश्नोत्तरी (30 प्रश्न)
1. बीजों का बड़े पैमाने पर पीड़कों से सुरक्षित किया जाता है –
a) साइलो में
b) भंडार गृहों में
c) 1 व 2 दोनों में
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: c) 1 व 2 दोनों में
2. सिंचाई की आधुनिक विधि है –
a) ढेकली
b) चैन पंप
c) ड्रिप तंत्र
d) उपरोक्त सभी
उत्तर: c) ड्रिप तंत्र
3. राइजोबियम बैक्टीरिया पाए जाते हैं –
a) गेहूं की जड़ों में
b) फलीदार पौधों की जड़ों में
c) धान की जड़ों में
d) मक्का की जड़ों में
उत्तर: b) फलीदार पौधों की जड़ों में
4. एंथ्रेक्स नामक जीवाणु की खोज की थी –
a) रॉबर्ट कोच
b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
c) एडवर्ड जेनर
d) लुई पाश्चर
उत्तर: a) रॉबर्ट कोच
5. प्रोटोजोआ से उत्पन्न होने वाले रोग हैं –
a) हैजा व चेचक
b) क्षय व टाइफाइड
c) खसरा व पोलियो
d) पेचिस व मलेरिया
उत्तर: d) पेचिस व मलेरिया
6. बिटुमेन का उपयोग किया जाता है –
a) घरों में ईंधन के रूप में
b) पेंट व सड़क निर्माण में
c) जेट वायुयानों के ईंधन में
d) शुष्क धुलाई में
उत्तर: b) पेंट व सड़क निर्माण में
7. काला सोना कहते हैं –
a) कोयले को
b) पेट्रोलियम को
c) पेट्रोल को
d) द्रवित पेट्रोलियम गैस को
उत्तर: b) पेट्रोलियम को
8. फास्फोरस कमरे के ताप पर वायु में जलने लगता है क्यों?
a) तीव्र दहन के कारण
b) स्वत: दहन के कारण
c) उष्मीय मान के कारण
d) दहन के कारण
उत्तर: b) स्वत: दहन के कारण
9. विश्व उष्णन का कारण है –
a) CO₂ की अधिकता
b) O₂ की अधिकता
c) N₂ की अधिकता
d) जलवाष्प की अधिकता
उत्तर: a) CO₂ की अधिकता
10. किसी विशेष क्षेत्र में पाए जाने वाले पेड़-पौधे कहलाते हैं –
a) प्राणिजात
b) विशेष क्षेत्रीय स्पीसीज
c) संकटापन्न स्पीसीज
d) वनस्पति जात
उत्तर: b) विशेष क्षेत्रीय स्पीसीज
11. रेड डाटा बुक में रिकॉर्ड रखा जाता है –
a) वन्य प्राणियों का
b) संकटापन्न स्पीशीज का
c) विशेष क्षेत्रीय स्पीशीज का
d) राष्ट्रीय उद्यान का
उत्तर: b) संकटापन्न स्पीशीज का
12. निषेचन के पश्चात निर्माण होता है –
a) अंडाणु का
b) शुक्राणु का
c) परखनली शिशु का
d) युग्मनज का
उत्तर: d) युग्मनज का
13. एक पृष्ठ जिसका क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर है उस पर 125 न्यूटन का बल लगाया जाता है। इस पृष्ठ पर लगने वाले दाब का मान होगा –
a) 5 N/m²
b) 10 N/m²
c) 3125 N/m²
d) 50 N/m²
उत्तर: a) 5 N/m²
14. यदि किसी वस्तु पर विपरीत दिशा में लगने वाला बल बराबर है तो उस पर लगने वाला नेट बल होगा –
a) 5 N
b) शून्य
c) ऋणात्मक
d) धनात्मक
उत्तर: b) शून्य
15. कैरम बोर्ड पर खेलते समय महीन पाउडर छिड़कते हैं क्यों?
a) घर्षण को बढ़ाने के लिए
b) घर्षण से संबंधित नहीं है
c) घर्षण को कम करने के लिए
d) सुंदरता बढ़ाने के लिए
उत्तर: c) घर्षण को कम करने के लिए
16. वाहनों के टायर खांचे दार क्यों बनाए जाते हैं?
a) घर्षण को बढ़ाने के लिए
b) घर्षण को कम करने के लिए
c) भार घटाने के लिए
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: a) घर्षण को बढ़ाने के लिए
17. विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित युक्ति है –
a) हीटर
b) प्रेस
c) बल्ब
d) उपरोक्त सभी
उत्तर: d) उपरोक्त सभी
18. उत्तल लेंस से बनने वाला प्रतिबिंब होता है –
a) वास्तविक व सीधा
b) वास्तविक व उल्टा
c) आभासी व उल्टा
d) आभासी व सीधा
उत्तर: b) वास्तविक व उल्टा
19. श्वेत प्रकाश मिश्रण है –
a) आठ रंगों का
b) पाँच रंगों का
c) सात रंगों का
d) दो रंगों का
उत्तर: c) सात रंगों का
20. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में पौधों द्वारा ग्रहण की जाने वाली गैस है –
a) ऑक्सीजन
b) कार्बन डाइऑक्साइड
c) हाइड्रोजन
d) नाइट्रोजन
उत्तर: b) कार्बन डाइऑक्साइड
21. अक्षय प्राकृतिक संसाधन है –
a) खनिज
b) पेट्रोलियम
c) सूर्य का प्रकाश
d) वन
उत्तर: c) सूर्य का प्रकाश
22. निरापद माचिस के सिरे पर लगा होता है –
a) एंटीमनी ट्राईसल्फाइड और पोटेशियम क्लोरेट
b) सोडियम क्लोराइड और पोटेशियम क्लोराइड
c) अमोनियम क्लोराइड और सोडियम क्लोराइड
d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और पोटेशियम क्लोरेट
उत्तर: a) एंटीमनी ट्राईसल्फाइड और पोटेशियम क्लोरेट
23. जल को रोगाणु मुक्त करने वाले रसायन हैं –
a) क्लोरीन व नाइट्रोजन
b) ओजोन व नाइट्रोजन
c) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन
d) क्लोरीन व ओजोन
उत्तर: d) क्लोरीन व ओजोन
24. सर्पी घर्षण, स्थैतिक घर्षण से होता है –
a) कम
b) ज्यादा
c) बराबर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: a) कम
25. वनोन्मूलन का स्थायी हल है –
a) प्रवास
b) पुनर्वनरोपण
c) राष्ट्रीय उद्यान
d) मरुस्थलीकरण
उत्तर: b) पुनर्वनरोपण
26. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का सूत्र है –
a) H₂SO₄
b) HCl
c) HNO₃
d) CH₃COOH
उत्तर: b) HCl
27. अम्लीय वर्षा निम्न का मिश्रण है –
a) नाइट्रिक अम्ल + सल्फ्यूरिक अम्ल + जल
b) सल्फ्यूरिक अम्ल + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल + जल
c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल + नाइट्रिक अम्ल + जल
d) सल्फ्यूरिक अम्ल + एसिटिक अम्ल + जल
उत्तर: a) नाइट्रिक अम्ल + सल्फ्यूरिक अम्ल + जल
28. लोहे को जंग से बचाने के लिए जस्ते की परत चढ़ाई जाती है, इस प्रक्रम को कहते हैं –
a) गैल्वेनीकरण
b) कार्बनीकरण
c) वल्कनीकरण
d) परिष्करण
उत्तर: a) गैल्वेनीकरण
29. चाल का मूल (SI) मात्रक है –
a) Km/min
b) m/min
c) Km/h
d) m/s
उत्तर: d) m/s
30. किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर का ताप होता है –
a) 37 डिग्री सेल्सियस
b) 96 डिग्री सेल्सियस
c) 39 डिग्री सेल्सियस
d) 40 डिग्री सेल्सियस
उत्तर: a) 37 डिग्री सेल्सियस